मारना है तो मुझे गोली मार दो, दलितों पर हमले बदं करे:-- माेदी

मै ने Umarujala News dt. 08/08/2016 मे पढा
आप को, गाय सेवा के नाम पर दलित व मुसलमानों पर अत्याचार करने पर बहुत दुख हुआ। तथा एसे मामले में  इन  संगठनों पर लगाम कसने के लिए कहा।
आज 08/08/2016 को ब.स.पी से निसकासीत नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने व कुछ अन्य लोगों  भी बीजेपी मे आये हैं।
मेरे विचार से :--
1 ंआपने दलित व मुस्लिम समुदाय पर जो बयान दिया है वह बहुत देर से आया है। कुछ बदनाम संगठनो व मौका परसत पार्टियों  ने काफी जहर फिजाओं में घोल दिया है। इस पर विचार किया जाना ज्यादा है  जरूरी है।
2. मोदी जी सचेत हो कर काम करना है। पुराने जमाने में जब राम तथा रावण का जमाना था, तब विभीषण ने रावण को हमेशा समझाया कभी भी मतलब परसत नहीं था।
पर आज के समय में काफी नेताओं का काम आपना
ऊलू सीधा करना रह गया। इसके के लिए चाहे कोई भी गलत तरीके अपनाने पडे।
मोदी जी इन आस्तीनो के सांपों से बच कर रहे, ये अपने मतलब के लिए किसी को भी काटने में देर नहीं करेंगे।
आप इन को शामिल कर के राज्यौ के छोटे दलों से दूरियां नहीं बंढाना।
राज्यऔ में केवल एक या दो दलों से ही चुनाव में कटरता व दूरियां बना कर रखा जाय तो ठीक है। तथा छोटे दलों से मधुर संबंध बना कर रखे, आप के लिए ठीक रहेगा.
बाकी आप सब जानते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

SOME COUNTRY WHO ARE THE EXPORTER OF TERRORISTS AND OPEN MANY TERRORIST INSTITUTES ON THEIR LAND ARE CREATING THE HINDERENCES IN WORLD PEACE